बहुजन समाज पार्टी के राज्य के महासचिव प्रो. भाऊसाहेब गोंडाणे यह कोरोना महामारी के शिकार हुए है नागपूर के जी.बी.हॉस्पिटल एलईडी कॉलेज के पास ,रामनगर मे भरती करवाया गया है .
बहुजन समाज पार्टी के राज्य के महासचिव प्रो. भाऊसाहेब गोंडाणे यह कोरोना महामारी के शिकार हुए है नागपूर के जी.बी.हॉस्पिटल एलईडी कॉलेज के पास ,रामनगर मे भरती करवाया गया है .वे जल्द ही ठीक हो जाय इसलिये महाराष्ट्र के अध्यक्ष एँड. संदीप ताजणे ,नागपुर से पूर्व जिल्हा अध्यक्ष विलास सोमकुवर, पूर्व महासचिव तथा नगर सेवक जितेंद्र घोडेस्वार, योगेश लांजेवार, प्रताप सूर्यवंशी तन मन धन से सहयोग कर रहे है . मिशन के सभी साथियो से मै ये कहना चाहता हु" एक कार्यकर्ता तयार करने के लिए हमे कितनी मशगत करनी पडती है' ये आप अच्छी तरह जानते हो "फिर हमे एक कँडर टिचर कि जान बचानी है.कुछ भी हो ,किसी भी किमंत पर प्रोफेसर गोंडाणे जी को बचाना है . पैसे की कमी तो पडनी ही नही चाहिये. 5 एप्रिल को राज्य के तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ता की मीटिंग मुंबई पार्टी कार्यालय मे है मीटिंग में प्रो. भाऊसाहेब गोंडाणेजी का विषय मीटिंग मे चर्चा मे लाये. अगर ऐसा आप करते है तो मान्यवर कांशीराम साहब के मिशन के लिए काम करनेवाले तमाम कँडरो का हौसला बड जायेगा. धन्यवाद
किशोर गेडाम, सदस्य बहुजन समाज पार्टी .कामठी जि. नागपूर

