मा.दयानंद जी किरतकर जी का दुःखद निधन"
बहुजन समाज पार्टी महाराष्ट्र प्रदेश के कोषाध्यक्ष मा.दयानंद जी किरतकर का आज दुःखद निधन होने से बहुजन समाज पार्टी एवं फुले शाहू बाबासाहेब और मान्यवर साहब कांशीरामजी के आंदोलन को असीमित हानि होकर बसपा मिशन ने आज एक और मेहनती निष्ठावान मिशनरी व्यक्ति को खो दिया हैं. बसपा के लिए दिए गए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. बहुजन समाज पार्टी की और से मा.दयानंद किरतकर साहब को भावपूर्ण विनम्र आदरांजली*

